• मा० अनूप शुक्ला जी - राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • office@vyapariekta.com
  • +91-9792043767 | 8840418989 | Help- 7081894444

"मा० अनूप शुक्ला जी"--- राष्ट्रीय अध्यक्ष --- एक परिचय

शिक्षा में बी. कॉम एवं एल एल बी, की डिग्री प्राप्त कर अभिवक्ता होने का गौरव प्राप्त हुआ | सामाजिक संस्थाओ के साथ मिलकर युवाओ और महिलाओ को स्वावलंबी बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर उनकी आवाज को निरंतर उठाने हेतु उनके शिक्षा एवं स्वास्थय से जुड़े मुद्दों को आगे लाने का निरंतर प्रयास किया एवं पत्रकारिकता जगत से प्रभावित होकर समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल में सेवा देकर समाज में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु प्रयास किये | रोजगार क्षेत्र में मार्केटिंग की शिक्षा प्राप्त कर बहुत से नवजवान छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में सफल भूमिका निभाने की और अग्रसर रहे | शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही राजनीती में सक्रिय रहे, सन 2002 में यूथ विंग की राजनीति में सक्रिय तथा सन 2004 में व्यापारी शहर एवं जिले स्तर की |

सन 2007 से सन 2012 बीच में व्यापारी हितो के संघर्ष किया तथा साथ ही व्यापारियों जोड़ने के लिए कार्यक्रम एवं सम्मेलम का सफल आयोजन कर व्यापारी एकता के लिए कार्य किये | सन 2010 से सन 2012 के बीच में व्यापार मंडल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों का दौरा कर व्यापारियों के लिए संघर्ष किये | मण्डल एवं जिला स्तर पर बड़े सम्मेलनों के माध्यम से व्यापारियों मांगो को लेकर सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जिसके फलस्वरूप वैट की विसंगतियों से व्यापारियों को राहत दिलाई | उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से व्यापारियों को वाणिज्यकर सलाहकार समिति, उद्योग बंधू एवं व्यापार बंधु समिति, में सम्मिलित कराने का कार्य किया गया जिससे व्यापारियों को शासन एवं सरकार के समक्ष होकर स्वतंत्र रूप से अपने कार्यो को कर सके | संगठन में महिलाओ की शिक्षा एवं सुरक्षा से मुद्दों को महत्व देकर उनको व्यापार एवं राजनिति में अहम् भागीदारी के लिए प्रयास जारी है |

Say Something About us

We welcome your Questions, reviews, recommendations and suggestions. Your feedback will help us to improve.

Latest News & Updates

प्रेस एवं मीडिया

Vyapari Ekta
6/13/2020 12:00:00 AM
प्रधानमंत्री तक शिकायत पहुँचाएंगे व्यापारी |

व्यापारी सम्मान समारोह वाराणसी में व्यापारियों ने किया स्वागत संगठन की पत्रिका राष्ट्रीय संदेश के माध्यम से सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तक ज्ञापन देने का जिम्मा बदरूद्दीन अहमद ( प्रदेश महासचिव ), सुनील शुक्ला ( प्रदेश उपाध्यक्ष ), वरुण सिंह ( मण्डल प्रभारी ), किशन जायसवाल ( जिला प्रभारी ), मनीषा जैन ( प्रदेश महासचिव - महिला ) जी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया | कमेटी में जिलाध्यक्ष - आनंद पांडे, नगर अध्यक्ष - विशाल मेहरा, जिला उपाध्यक्ष - शैलेश सिंह, नगर अध्यक्ष युवा - जय प्रकाश जायसवाल, जिला महासचिव, प्रदेश सचिव नन्द कुमार टोपी वाले एवं अन्य पदाधिकारी कमेटी नेतृत्व की अनुमति से रहेंगे बधाई |

Become a member now !

Contact Information

  • PRATINIDHI UDYOG VYAPAR MANDAL
  • UP,INDIA
  • +91-9792043767,8840418989
  • anupshukla@vyapariekta.com